बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटरसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. गणना संयन्त्र एबेकस का आविष्कार किस देश में हुआ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) अमेरिका ।
2. कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इन्टीग्रेड सर्किट (Integrated Circuit-IC) का प्रयोग किस पीढ़ी में किया गया?
(a) पहली पीढ़ी
(b) द्वितीय पीढ़ी
(c) तृतीय पीढ़ी
(d) चतुर्थ पीढ़ी |
3. कम्प्यूटर के विकास में प्रथम पीढ़ी का पहला कम्प्यूटर था-
(a) ENIAC
(b) I.B.M.-360
(c) Commodor-PET
(d) I.B.M. PC.
4. प्रथम कम्प्यूटर के निर्माता है-
(a) बिल गेट्स
(b) मार्कोनी
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) बिल क्विन्टन |
5. निम्नलिखित में विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर था-
(a) साइबर 205
(b) क्रे- 1 (Cray - 1)
(c) परम
(d) क्रे-3
6. सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक डिटिजल कम्प्यूटर था-
(a) डेस्कटॉप
(b) लैपटॉप
(c) पामटॉप
(d) एटनासॉफ-बैरी कम्प्यूटर ।
7. यूनिकोड का पहला संस्करण 1.0.0 कब जारी किया गया?
(a) अक्टूबर 1996 में
(b) नवम्बर 1994 में
(c) अक्टूबर 1991 में
(d) सितम्बर 1998 में।
8. हिन्दी विकिपीडिया का आरम्भ कब हुआ था?
(a) जनू, 2001 में
(b) सितम्बर, 2000 में
(c) जुलाई, 2003 में
(d) दिसम्बर, 2005 में 1
9. गूगल स्क्रिप्ट कन्वर्टर की आधिकारिक घोषणा हुई थी?
(a) 29 अप्रैल 2010
(b) 30 जून 2009
(c) 30 अप्रैल 2011
(d) 1 मई 2010.
10. पीसी-डॉस के हिन्दी संस्करण का विमोचन कब किया गया?
(a) 14 सितम्बर 1996
(b) 14 अक्टूबर 1997
(c) 14 नवम्बर 1998
(d) 14 दिसम्बर 1999.
11. बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा का विकास किसने किया था?
(a) निकोलस वि
(b) जॉन०जी०कैमी
(c) ग्रेस मूरी हॉपर
(d) जिम क्लार्क ।
12. बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के कार्यों में किया जाता है?
(a) वाणिज्यिक कार्यों में
(b) वैज्ञानिक गणनाओं में
(c) बच्चों को प्रोग्रामिंग सिखाने में
(d) इन सभी कार्यों में।
13. जिस भाषा को कम्प्यूटर समझते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
(a) अंग्रेजी
(b) मशीनी भाषा
(c) गुप्त भाषा
(d) अमरीकन अंग्रेजी ।
14. निम्नलिखित में से कौन-सी निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(a) सी
(b) मशीनी
(c) असेम्बली
(d) ये सभी।
15. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा सभी कम्प्यूटरों में पायी जाती है?
(a) बेसिक
(b) कीबॉल
(c) फॉरट्रान
(d) पास्कल ।
(e) उपर्युक्त में कोई नहीं ।
16. C++ भाषा के प्रोग्रामों की फाइलों का विस्तार भाग (Extension) क्या होता है ?
(a) C
(b) CP
(c) CPP
(d) C++
17. प्रोग्रामिंग भाषाओं में प्रयोग किये जाने वाले कीवर्ड 'public' का सन्दर्भ किससे है?
(a) जो आसानी से एक्सेस किया जा सके
(b) जो आसानी से एक्सेस न किया जा सके
(c) जो अन्य क्लास द्वारा एक्सेस किया जा सके
(d) जो अन्य क्लास द्वारा एक्सेस न किया जा सके।
18. निम्नलिखिम में से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(a) सी
(b) एमएस - एक्सेस
(c) विज़ुअल बेसिक
(d) जावा ।
19. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(a) VB
(b) Java
(c) HTML
(d) FoxPro.
20. C भाषा का आविष्कार किसने किया था?
(a) जॉन फॉन न्यूमैन
(b) डेनिस रिची
(c) हेल्पवॉन
(d) एप्पिल ।
21. असेम्बली भाषा में प्रोग्राम किसमें लिखा जाता है?
(a) Code
(b) Bytes
(c) English
(d) Mnemonics.
22. पहले............. का उपयोग करते हुए कम्प्यूटरों के लिए प्रोग्राम लिखे गये थे।
(a) असेम्बली लैंग्वेज
(b) मशीन लैंग्वेज़
(c) सोर्स कोड
(d) ऑब्जेक्ट कोड।
23. सी भाषा में फंक्शन scanfi क्या पढ़ता है?
(a) कोई एक चिन्ह
(b) चिन्ह और स्ट्रिंग
(c) कोई भी संख्या
(d) कोई भी वेरियेबल ।
24. में विशिष्ट नियम और शब्द होते हैं, जो एक एल्गोरिथ्म के लॉजिकल स्टेपों को व्यक्त करते हैं।
(a) सिन्टेक्स
(b) प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
(c) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) लॉजिक चार्ट |
25....... ....सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूँढ़ने की प्रक्रिया है ।
(a) कम्पाइलिंग
(b) टेस्टिंग
(c) रनिंग
(d) डिबगिंग ।
26...............ऐसे शब्द हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग भाषा ने अपने स्वयं के उपयोग के लिए अलग रखा है।
(a) कंट्रोल वार्ड
(b) रिजर्ड वर्ड
(c) रिजर्व्ह कीज
(d) कन्ट्रोल स्ट्रक्चर |
27. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे कहते हैं।
(a) बग
(b) बाइट
(c) एट्रीब्यूट
(d) यूनिट प्रोब्लम |
28. प्रोग्राम में एरर करेक्ट करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) इंटरप्रिटिंग
(b) ट्रांसलेटिंग
(c) डिबगिंग
(d) कम्पाइलिंग |
(d) माइक्रोसॉफ्ट
29. निम्नलिखित में से प्रोग्रामिंग भाषा कौन-सी नहीं है?
(a) सी
(b) सी + +
(c) जावा
(d) कोबॉल
(e) माइक्रोसॉफ्ट |
30. प्रोग्राम एरर को............भी कहते हैं।
(a) बग
(b) डिबग
(c) कर्सर
(d) आइकन ।
31. कमांड पर अमल की प्रक्रिया है।
(a) फेचिंग
(b) स्टोरिंग
(c) एक्जीक्यूटिंग
(d) डिकोडिंग।
32. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंटेक्स का नियम नहीं है?-
(a) वह क्रम जिसमें आप फंक्शन के तर्क सूचीबद्ध करते हैं
(b) तर्कों का प्रेसीडेंस
(c) फंक्शन के तर्क हैं या नहीं
(d) फंक्शन के नाम को उचित वर्तनी देना।
33. कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा को समझता है?
(a) बेसिक लैंग्वेज
(b) एसेम्बली लैंग्वेज
(c) हाई लेवल लैंग्वेज
(d) मशीन लैंग्वेज |
34. एसेम्बली लैंग्वेज के लिए प्रयुक्त ट्रांसलेटर प्रोग्राम को.............कहते हैं।
(a) कम्पाइलर
(b) एसेम्बलर
(c) इंटरप्रिटर
(d) ट्रांसलेटर |
35. जो भाषा कम्प्यूटर में प्रयोग होती है और मनुष्यों की भाषा के समान होती है और
समझने में आसान होती है, उसे.......... कहते हैं।
(a) मशीन की भाषा
(b) एसेम्बली भाषा
(c) उच्च स्तरीय भाषा
(d) सोर्स कोड।
36. नियमों के उस सेट को............ कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या ऑपरेशन करना है।
(a) प्रोसीजरल लैंग्वेज
(b) नेचुरल लैंग्वेज
(c) कमांड लैंग्वेज
(d) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ।
37. कोष्ठकों की अनुपस्थिति में ऑपरेशनों का क्रम निम्न प्रकार होता है-
(a) घात, जोड़ एवं घटाव, गुणा एवं भाग
(b) जोड़ एवं घटाव, गुणा एवं भाग, घात
(c) गुणा एवं भाग, घात, जोड़ एवं घटाव
(d) घात, गुणा एवं भाग, जोड़ एवं घटाव ।
38. जिस तरह लोग मैथमेटीकली सोचते हैं, उसी तरह........लैंग्वेज रिफ्लेक्ट करती है।
(a) क्रॉस- प्लेटफार्म प्रोग्रामिंग
(b) 3 जीएल बिजनेस प्रोग्रामिंग
(c) इवेंट - डिवन प्रोग्रामिंग
(d) फंक्शनल प्रोग्रामिंग ।
39. एल्गोरिथ्म में एक गलती है,जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे .... ..कहते हैं,
(a) लोजिकल एरर
(b) सिंटेक्स एरर
(c) प्रोसीजरल एरर
(d) कम्पाइलर एरर ।
40. इंस्ट्रक्शनों का समूह जो कम्प्यूटर को निर्देशित करता है, उसे......... कहते हैं?
(a) हार्डवेयर
(b) लॉजिक यूनिट
(c) प्रोग्राम
(d) सी०पी०यू० 1
41. मशीन लैंग्वेज में किसी इंस्ट्रक्शन के कौन-कौन से दो हिस्से होते हैं?
(a) हिन्दी और अंग्रेजी
(b) कमांड और ऑपरेंड
(c) हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर
(d) प्राइमरी और सेकंडरी ।
42...................कीवर्डों, सिंबलों का एक सेट और स्टेटमेंट बनाने के लिए नियमों का एक सिस्टम है, जिसके द्वारा मानवगण कम्प्यूटर द्वारा निर्धारित किये जाने वाले अनुदेशों का सम्प्रेषण कर सकते हैं।
(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम.
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) सिन्टेक्स 1
43. प्रोग्राम के लिए यह दूसरा शब्द हो सकता है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) डिस्क
(c) फ्लॉपी
(d) हार्डवेयर ।
44. Java प्रोग्रामों का कम्पाइल करने के लिए को लिखा जाता है।
(a) java
(b) javac
(c) Cjava
(d) jawa.
45. कम्प्यूटर प्रोग्रामों की गलतियों.............को भी कहते हैं।
(a) बग
(b) गलतियाँ
(c) बोवरलुक्ड आइटम
(d) ब्लंडर |
46. ......... में लिखे प्रोग्राम का ट्रांसलेट करने के लिए कम्पाइलर का प्रयोग होता है।
(a) निम्न स्तरीय लैंग्वेज
(b) उच्च स्तरीय लैंग्वेज
(c) एसेम्बली लैंग्वेज
(d) मशीन लैंग्वेज |
47. प्रोग्रामिंग में निम्नलिखित कुंजियों का उपयोग किया जाता हैं।
(a) एरो कुंजियाँ
(b) फंक्शन कुंजियाँ
(c) अल्फा कुंजियाँ
(d) पेज अप एण्ड डाउन की।
48. इंस्ट्रक्शनों की उस श्रृंखला को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताती है कि क्या
करना है और कैसे करना है?
(a) प्रोग्राम
(b) कमांड
(c) यूजर रिस्पॉन्स
(d) प्रोसेसर ।
49. जो कम्प्यूटर प्रोग्रामों को डिजायन, राइट, टेस्ट और मेनटेन करता है, उसे
कहते हैं।
(a) यूजर
(b) प्रोग्रामर
(c) डिजाइनर
(d) ऑपरेटर।
50. सॉफ्टवेयर में उसके निर्दिष्ट तरीके से कार्य करने या किसी भी प्रकार का कार्य करने से रोकने वाली कमियों या समस्याओं को........ कहा जाता है।
(a) बग
(b) बॉट
(c) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) फर्जी लॉजिक।
51. .............से सॉफ्टवेयर लिखने के लिए ऐसी कमांड मिलती हैं जिसे ट्रांसलेट करके विस्तृत चरणबद्ध अनुदेश तैयार किये जाते हैं, जिनका एक्जीक्यूशन कर प्रोसेसर किसी लक्ष्य को पूरा करते हैं या किसी समस्या का समाधान करते हैं।
(a) प्रोग्रामिंग भाषा
(b) सॉफ्टवेयर पैच
(c) प्रिजेंटेशन लैंग्वेज
(d) AI लैंग्वेज ।
52. हाई लेवल की लैंग्वेज से लिखा गया प्रोग्राम..........कहलाता है।
(a) ऑब्जेक्ट कोड
(b) सोर्स कोड
(c) मशीन कोड
(d) असेम्बली कोड |
53. आरम्भिक कंम्प्यूटरों पर.............का प्रयोग किया गया था।
(a) एसम्बली लैंग्वेज
(b) सोर्स कोड
(c) मशीन लैंग्वेज
(d) ऑब्जेक्ट कोड।
54. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
(a) मशीन लैंग्वेज
(b) हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) लो- लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) कम्प्यूटरों को असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज |
55. कम्पाइलर हायर लेवल प्रोग्रामों को मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम में ट्रांसलेट करता है,
जिसे ......... कहते हैं।
(a) सोर्स कोड
(b) ऑब्जेक्ट कोड
(c) कम्पाइल्ड कोड
(d) बीटा कोड।
56. .............सॉफ्टवेयर कोड में गलतियों का पता लगाने की प्रक्रिया है।
(a) डिबगिंग
(b) कम्पाइलिंग
(c) इंटरप्रिटिंग
(d) टेस्टिंग।.
57. एक डिजायन टूल है, जो सोल्युशन अल्गोरिथम में ग्राफिकली लॉजिक दर्शाता है।
(a) फ्लोचार्ट
(b) हायरार्की चार्ट
(c) स्ट्रक्चर चार्ट
(d) कंटेक्स्ट डायग्राम |
58. हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे गये अनुदेशों की शृंखला या प्रोग्राम को कम्प्यूटर पर रन किया जा सकने वाले अनुदेशों या प्रोग्राम में कनवर्ट करने की प्रक्रिया का नाम क्या है?
(a) असेंबलिंग
(b) कम्पाइलिंग
(c) ट्रांसलेटिंग
(d) अपलोडिंग ।
59. bas, doc और htm किसके उदाहरण हैं?
(a) डाटाबेस
(b) डोमेन नाम
(c) एक्सटेंशन
(d) प्रोटोकॉल |
60. प्रोसेसिंग कार्य किस प्रकार करना है ऐसा कम्प्यूटर को बताने वाले इंस्ट्रक्शनों को..... कम्प्यूटर कहते हैं।
(a) प्रोग्राम
(b) प्रोसेसर
(c) इनपुट
(d) मेमोरी मॉड्यूल ।
61. C, BASIC, COBOL और जावा...........भाषाओं के उदाहरण हैं।
(a) लॉ लेवल
(b) कम्प्यूटर
(c) सिस्टम प्रोग्रामिंग
(d) हाई लेवल ।
62. कम्प्यूटर प्रोग्राम हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखे जाते हैं, तथापि प्रोग्राम के मानव पठनीय रूप को...............कहते हैं।
(a) कैश
(b) इंस्ट्रक्शन सेट
(c) सोर्स कोड
(d) वर्ड साइज ।
63. किसी टास्क को सम्पन्न करने के लिए स्टेप - वाइ- स्टेप प्रोसीजरों के सेट को ...... कहते हैं।
(a) अल्गोरिथ्म
(b) हार्डवेयर प्रोग्राम
(c) सॉफ्टवेयर बग
(d) फर्मवेयर प्रोग्राम।
64. वर्तमान में प्रयोग की जा रही टिपिकल कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं में ये सभी शामिल हैं, सिवाय -
(a) C ++
(b) जावा
(c) विजुअल बेसिक NET
(d) मशीन लैंग्वेज ।
65. यूनिकोड क्या है?
(a) एक कम्प्यूटर, फॉण्ठ, जिसमें सभी अक्षरों के लिए विशेष संख्या होती है
(b) एक सॉफ्टवेयर जिसमें आसानी से चित्र बन सके
(c) एक सॉफ्टवेयर, जिसमें ग्राफिकस डिजाइनिंग हो सके
(d) उपर्युक्त सभी।
66. मंगल, अपराजिता अक्षर आदि है-
(a) यूनिकोड के फॉण्ट
(b) कुंजीपटल के नम्बर
(c) विभिन्न सॉफ्टवेयर
(d) विभिन्न दस्तावेज।
67. अब यूनिकोड के कितने बिट (bit) दिए गए हैं?
(a) 12
(b) 16
(c) 26
(d) 32
68. हिन्दी इनपुट टूल का क्या कार्य है?
(a) किसी भी भाषा को लिखने की सुविधा देना
(b) किसी भी भाषा को बोलकर लिखना
(c) हिन्दी लिखने की सुविधा देना
(d) उपर्युक्त सभी कार्य ।
69. हिन्दी वर्तनी जाँचक का निर्माण किया गया-
(a) ओशो कम्प्यून इंटरनेशनल, पूणे द्वारा
(b) आई०आई०टी० कानपुर द्वारा
(c) आई०आई०टी०, हैदराबाद द्वारा
(d) इन सभी के सहयोग द्वारा ।
70. शब्द संसाधन क्या है?
(a) एक विधा
(b) एक एप्लिकेशन
(c) एम०एस० ऑफिस
(d) (a) और (b) दोनों।
71. सेण्टर फॉर कम्प्यूटर एजूकेशन की किस श्रृंखला के अन्तर्गत संज्ञा, सर्वनाम आदि की विस्तृत जानकारी दी गई-
(a) हिन्दी की बात
(b) आओ हिन्दी पढ़े
(c) लीला
(d) आओ व्याकरण सीखें।
72. यूनिकोड कितने बिट का कोड है-
(a) 4 बिट का
(b) 8 बिट का
(c) 16 बिट का
(d) 32 बिट का
73. अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद करने का सॉफ्टवेयर है-
(a) द्विभाषिक बैंकिंग
(b) लीप ऑफिस
(c) लीला प्रबोध
(d) मैट।
74. राजभाषा विभाग का कम्प्यूटर के माध्यम से हिन्दी सिखाने के लिए संचालित सी०डी० प्रोग्रामों में प्रमुख प्रोग्राम है-
(a) गुरु
(b) शिष्य
(c) पाठशाला
(d) ब्लैकबोर्ड ।
75. राजभाषा विभाग ने सी-डैक, पुणे की सहायता से हिन्दी शिक्षण के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया-
(a) लीला प्रबोध
(b) देवनागरी
(c) स्पैल - चैकर
(d) लिस्प |
76. 'जिस्ट' है—
(a) कम्प्यूटर का प्रकार
(b) सॉफ्टवेयर कम्पनी
(c) कम्प्यूटर - चिप
(d) हिन्दी फॉण्ट |
77. भारत में पहला व्यक्तिगत हिन्दी कम्प्यूटर कब प्रस्तुत किया गया-
(a) 15 दिसम्बर, 1997 ई० में
(b) 14 फरवरी, 1998 ई० में
(c) 15 दिसम्बर, 1998 ई० में
(d) 14 फरवरी, 1999 ई० में।
78. भारत में क्षेत्रीय भाषा में कम्प्यूटर प्रणाली विकसित करने का काम हुआ-
(a) दिसम्बर, 1998 ई० में
(b) फरवरी, 1998 ई० में
(c) मार्च, 1997 ई० में
(d) अप्रैल, 1999 ई० में।
79. सन् 1996 ई० में तत्कालीन रक्षामन्त्री मुलायम सिंह यादव ने किस हिन्दी संस्करण का विमोचन किया, जिसमें एक हिन्दी प्रोग्रामिंग भाषा भी शामिल थी-
(a) पीसी-डॉस का
(b) विण्डोज का
(c) वर्ड प्रोसेसर का
(d) टैली का |
80. विण्डोज का ऐसा पहला संस्करण, जिसमें अन्तर्निर्मित हिन्दी समर्थन पहले से ही
(a) हिन्दी ब्लॉगों में
(b) लिनक्स में
(c) विण्डोज विस्टा में
(d) विण्डोज 2000 में।
81. किस वर्ष में गूगल मैप्स में हिन्दी दिखने लगी-
(a) सन् 2011 ई० में
(b) सन् 2012 ई० में
(c) सन् 2013 ई० में
(d) सन् 2014 ई० में
82. सबसे पहले ओसीआर विकसित करने की दिशा में काम किया-
(a) आर०एम०के० सिन्हा और एच०एन० महाबाला ने
(b) पी०वी०एच०एल० नरसिम्हन और वी० राजामन ने
(c) बी०प्रसाद ने
(d) एस० के० मलिक ने ।
83. भारतीय रुपया का प्रतीक चिन्ह सन् 2010 ई० में सम्मिलित किया गया-
(a) विण्डोज विस्टा में
(b) टैली में
(c) अक्षर में
(d) यूनिकोड 6.0 में |
84. दुबई की जिंटेक्स प्रदर्शनी में सर्वोत्तम मौलिक अरबी सॉफ्टवेयर का पुस्कार प्राप्त हुआ-
(a) जिस्ट को
(b) यूनिकोड को
(c) ओरिब्सा को
(d) यूनिहान् को।
85. अबेकस था पहला-
(a) इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
(b) यान्त्रिक कम्प्यूटर
(c) इलेक्ट्रॉनिक
(d) यान्त्रिक कैलकुलेटर ।
86. कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है-
(a) चार्ल्स बैबेज को
(b) होलरिप को
(c) लीबनिज को
(d) ब्लेज पास्कल को ।
87. एकीकृत परिपथ का पर्यायवाची है-
(a) वैक्यूम ट्यूब
(b) ट्रांजिस्टर
(c) पंचकार्ड
(d) इण्टीग्रेटेड सर्किट (IC)|
88. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन-सा है—
(a) एनिएक
(b) यूनीवैक
(c) मार्क- 1
(d) इनमें से कोई नहीं ।
89. शुरूआती पीढ़ी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर की जगह क्या इस्तेमाल होता था-
(a) वैक्यूम ट्यूब का
(b) आईसी का
(c) ट्यूब का
(d) मरकरी का ।
90. माइक्रो प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर किस पीढ़ी के थे-
(a) पहली पीढ़ी के
(b) दूसरी पीढ़ी के
(c) तीसरी पीढ़ी के
(d) चौथी पीढ़ी के ।
91. सहली पीढ़ी का सबसे लोकप्रिय कम्प्यूटर कौन-सा था-
(a) IBM 650
(b) IBM 360
(c) IBM 1130
(d) IBM 168
92. आजकल के पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर किस श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं-
(a) ऐनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) मैनुअल कम्प्यूटर
(d) मैकेनिकल कम्प्यूटर ।
93. सुपर कम्प्यूटरों के साथ किस प्रकार का प्रोसेसिंग स्पीड मेजरमेण्ट जुड़ा होता
है-
(a) गीगा हर्ट्ज ( GHz)
(b) सेकेण्ड पर सेकेण्ड (S/s). -
(c) फ्लाप्स (Flops)
(d) मेल (Mail ) ।
94. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति का सिद्धान्त है-
(a) गणना एवं तर्क
(b) मापन
(c) ऑपरेटिंग
(d) सॉफ्टवेयर ।
95. माइक्रो कम्प्यूटर को कहते हैं-
(a) कम्प्यूटर ऑन हील
(b) कम्प्यूटर ऑन ए चिप
(c) कम्प्यूटर ऑन ए शिप
(d) ये सभी।
96. सुपर कम्प्यूटर में एक बेसिक साइकिल कितने समय की होती है-
(a) 4-20 नैनो सेकेण्ड की
(b) 4-10 नैनो सेकेण्ड की
(c) 10- 100 नैनो सेकेण्ड की
(d) 2-8 नैनो सेकेण्ड की ।
97. पोर्टेबल कम्प्यूटर कौन-सा है, जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं-
(a) डेस्कटॉप
(b) लेपटॉप
(c) फाइल सर्वर
(d) मिनी कम्प्यूटर |
98. कम्प्यूटर के लिए हिन्दी में प्रयुक्त शब्द है-
(a) गणक
(b) परिगणक
(c) संगणक
(d) गणना यन्त्र ।
99. कम्प्यूटर में है-
(a) बुद्धिमत्ता
(b) भावात्मकता
(c) मस्तिष्क
(d) कृत्रिम बुद्धिमत्ता |
100. कम्प्यूटर क्या है ?
(a) एक कल्पना
(b) चित्र दिखाने वाली एक मशीन
(c) एक बैटरी
(d) एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन
101. कम्प्यूटर का भाग नहीं है :
(a) सी.पी. यू.
(c) मदरबोर्ड
(b) माउस
(d) यू.पी.एस.
102. भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर हैं :
(a) परम 8000
(b) परम 8001
(c) परम 8080
(d) परम 8002.
103. मॉनीटर का काम क्या है ?
(a) प्रोसेस करना
(b) डेटा स्टोर करना
(c) डेटा डिलीट करना
(d) डेटा डिस्प्ले करना
104. पहला कम्प्यूटर किसे माना जाता है ?
(a) मारकेस
(b) अबेकस
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) गूगल
105. कम्प्यूटर से डेटा प्राप्त कर उसे डिस्प्ले करने वाली डिवाइस को कहा जाता है :
(a) मेमोरी
(b) की-बोर्ड
(c) माउस
(d) आउटपुट डिवाइस
106. HEC-2M का विकास किसने किया ?
(a) एण्ड्रयू डोनाल्ड बूथ
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) चार्ल्स हेनरी
(d) सुन्दर पिचाई
107. 'प्रगतिशील संगणन विकास केन्द्र' का मुख्यालय स्थित है :
(a) दिल्ली में
(b) मुम्बई में
(c) कोलकाता में
(d) पुणे में
108. संगणक सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
109. नॉन- यूनिकोड फॉण्ट नहीं है :
(a) कृतिदेव
(b) चाणक्य
(c) कोकिला
(d) वाकमैन चाणक्य
110. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसके भाग हैं ?
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) बैटरी
(d) कम्प्यूटर
111. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को संक्षेप में कहा जाता है :
(a) सी.पी. यू. (CPU)
(b) एस.पी.वाई. (SPY)
(c) एस. पी. यू. (SPU)
(d) सी. ए. बी. (CAB)
112. भारत में कम्प्यूटर युग के आरम्भ का वर्ष है :
(a) 1955
(b) 1980
(c) 1952
(d) 1954
113. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है :
(a) माउस को
(b) प्रिंटर को
(c) यू.पी.एस. (UPS) को
(d) सी.पी. यू. (CPU) को
|
- अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 संक्षेपण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 पल्लवन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 प्रारूपण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 टिप्पण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला